Thursday, December 13, 2007

कुत्ते के राजनीतिक गुण

अगर है बनना आप को नेता एक महान-कुत्ता बन कर देखिये, एक बार श्रीमान
एक बार श्रीमान, बङे ही निपुण होते हैं-कुत्ते मे नेता के ग्यारह गुण होते हैं
पहला गुण है भौंकना,बिना बात हर रोज़
दूजा गुण है काटना, ज़रा लगे जो चोट, ..................
पौपुलर हो जाओगे-सेफ भी रह पाओगे
तीजा गुण है गली में, रहो आप ही शेर
दूजा नेता आये तो, कर दो उसको ढेर ...................
भौंक के उसे डराओ-दौङ के दूर भगाओ
चौथा गुण है झुन्ड का, चमचे रक्खो साथ
मिले कोई कमज़ोर तो, कर लो दो दो हाथ........
ये चमचे वोट दिलायें-ये चमचे नोट भी लायें
लालच गुण है पाँचवाँ, सदा ये देता साथ
बिस्कुट दे जो आप को, चाटो उसके हाथ .....
काम बनता या ना बनता-फिर भी पुचकारे जनता
छठवाँ गुण है दौङना, हर गाङी के संग
भागेंगे दुश्मन सदा, उङ जायेंगे रंग ................
के दुश्मन डर के रहेंगे-के तुमसे बच के रहेंगे
स्वमिभक्ति गुण सातवां, सबसे यही mahaan.
P.M.तक बन जाओगे, इससे तुम श्रीमान.............
ये भक्ति कर जाओगे-बहुत ऊपर जाओगे
डरना है गुण आठवाँ, चढोगे हरेक पहाङ
खटिया के नीचे घुसो, जब भी सुनो दहाङ ...........
अगर ज़िन्दा ना रहोगे-तो आगे कैसे बढोगे
पूंछ हिलाना गुण नवाँ,पङेगी अच्छी छाप
मन का जब महौल हो, पूंछ हिलाओ आप .............
टिकट भी पा जाओगे-समर्थन भी पाओगे
दसवाँ गुण गुर्राइये, जब भी मूड हो औफ
लोग भगेंगे फालतू, भीङ होयेगी साफ ...........
मुफ्त मे काम ना करना-बस अपनी जेबें भरना
पागलपन गुण ग्यारहवाँ, देता खूब प्रचार
निष्कासन के रोग का, बेस्ट यही उपचार ...........
पार्टी जब भी निकाले-निकालो उसके दिवाले